सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में एक 22 टायरी ट्राला घर की दीवार तोड़कर अंदर बैडरूम जा घुसा। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्यों को कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। हालांकि अंदर बैडरूम में परिवार सोया हुआ था।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के शिवपुर में एक तेज रफ्तार ट्राला जिस कमरे की दीवार तोड़ कर अंदर घुसा, उस कमरे में युवती सो रही थी। जिसे दीवार की ईंट लगने के कारण सर पर हल्की चोट आई है। वही परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
परिवार के सदस्यों का कहना है कि रात के समय अचानक दीवार के गिरने की आवाज़ आयी। जिस के कारण घर के सदस्य घबरा गए व देखा कि एक ट्राला दीवार तोड़ कर कमरे में आ घुसा हैं। जिससे बेड पर सो रही एक बच्ची को ईंट लगने से चोट आई है।
डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हर पहलू से जांच जारी है। दुर्घटना में ट्रक चालक को चोटें आई हैं।