पातलियो पंचायत में दाता राम की हैट्रिक लगना तय, मिल रहा अभूतपूर्व जनसमर्थन

Elections Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

सफल पंचायत प्रधानों जिक्र होता है तो पातलियो पंचायत के निवर्तमान प्रधान दाताराम का नाम अग्रणी रहता है। दाताराम ने अपने पंचायत क्षेत्र में विकास का अनोखा उदाहरण पेश किया है। उन्होंने बिना भेदभाव लोगों की सेवा कर लोगों के दिलों में जगह बनाई है। यही कारण है कि इस बार वह पंचायत के लोगों के आग्रह पर वह फिर से प्रधान पद के उम्मीदवार बने हैं।
पंचायत क्षेत्रों में चुनावी प्रचार चरम पर है। उम्मीदवार तरह-तरह के वादे कर वोटरों को लुभाने में जुटे हैं। ऐसे माहौल में पतियों पंचायत के प्रधान दाताराम अलग शख्सियत बनकर उभरे हैं। दरअसल दाताराम पिछले 10 सालों से पातलियो पंचायत के प्रधान है। इस दौरान उन्होंने इस पंचायत में गलियां, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था से लेकर नालियों आदि की समुचित व्यवस्था कर पंचायत का कायाकल्प किया है। उनकी सेवा भावना और समान विकास की सोच के कारण आज लोग उन्हें फिर से प्रधान बनाना चाहते हैं। हालांकि दाताराम को चुनाव में राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए कई तरह के राजनीतिक षड्यंत्र रचे जा रहे हैं और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी खुद भाजपा समर्थित उम्मीदवार को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लेकिन कोई भी नेता और कोई भी योजना दाताराम के जनाधार को तिल भर भी नुकसान नहीं पहुंचा पा रहा है। दाताराम का कहना है कि वह पद की प्राप्ति के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वह तो अपनी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का सपना लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। पंचायत के विकास में कुछ कमियां रह गई है। उन्हें पूरा करना उनका उद्देश्य है। पंचायत में दाताराम को मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन से उनकी हैट्रिक लगना तय माना जा रहा है।