निर्दलीय प्रत्याशियों में मीनू गुप्ता को तरज़ीह, भाजपा में हुई शामिल

Elections Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

नगर परिषद पांवटा में भाजपा समर्थित निर्मल कौर को अध्यक्ष व मीनू गुप्ता को उपाध्यक्ष घोषित किया गया हैं। तीन निर्दलीय प्रत्याशियों में जीतकर आई वार्ड नं 9 से मीनू गुप्ता को तरज़ीह दी गई हैं। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की बात कही हैं।

बता दें कि नगर परिषद पांवटा के चुनाव परिणामों बाद सबकी नजरें नगर परिषद गठन के साथ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद की और थी। जिसकी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव रखेगी। पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ सभी जीते हुए 7 पार्षद भी मौजूद रहें।

भाजपा समर्थक विजयी पार्षदों में वार्ड नं 1 से पार्षद निर्मल कौर , वार्ड नं 2 से दीप सिंह, वार्ड नं 3 से राजरानी सैनी, वार्ड नं 4 से दीपा शर्मा,
वार्ड नं 9 से मीनू गुप्ता, वार्ड नं 12 से ममता देवी, वार्ड नं 13 से सीमा देवी मौजूद रहीं। इसके अलावा पांवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, वरिष्ठ नेता नरेश खापडा भी शामिल थे।

बता दें कि भाजपा सर्वाधिक सीटों के साथ सामने आई हैं। इसलिए भाजपा समर्थित वार्ड नं 1 से विजय पार्षद निर्मल कौर चैयरमैन पद सौपा गया हैं।

बता दें कि वार्ड नम्बर एक से भाजपा समर्थित विजयी पार्षद निर्मल कौर ने (745) बड़ी अंतराल से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पिंकी (183) को हराया था।

बता दें कि नगर परिषद पांवटा के सभी 13 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित होने बाद 6 भाजपा, 4 कांग्रेस व 3 निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर नगर परिषद पहुंचे हैं।