कोविड -19 की लड़ाई लड़ने एसएमसी अध्यापक संघ जिला सिरमौर आया आगे

COVID-19 Health Himachal Pradesh Local News राजगढ़

सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़

वैश्विक महामारी की आपदा से निपटने के लिए सहायता के रूप में एसएमसी अध्यापक संघ जिला सिरमौर की ओर से ₹31000 की राशि मुख्यमंत्री कोविड -19 एकजुटता प्रतिक्रिया कोष में दी गई । पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप के नेतृत्व में उपमंडलाधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा को चेक के माध्यम से यह राशि प्रदान की गई। राजेश भारत अध्यक्ष एसएमसी अध्यापक संघ जिला सिरमौर व चेयरमैन एसएमसी अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश तथा संदीप ठाकुर कोषाध्यक्ष एसएमसी अध्यापक संघ जिला सिरमौर इस मोके पर उपस्थित रहे।
राजेश भारत ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश के दूरदराज क्षेत्र में इस समय 2630 एसएमसी अध्यापक विभिन्न स्कूलों में कम वेतन पर कार्य कर रहे हैं जिसमें सिरमौर जिला में लगभग 500 अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा की एसएमसी अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश इस आपदा के समय हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। जहां इस समय एसएमसी अध्यापक का सेवा विस्तार नहीं हुआ है फिर भी अध्यापक इस आपदा की स्थिति में ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे हैं और पिछले दिसंबर के बाद वेतन ना मिलने पर भी मुख्यमंत्री कोविड -19 एकजुटता प्रतिक्रिया कोष में ₹31000 की राशि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के आवाहन पर अपनी इच्छा से दे रहे हैं। उन्होंने अन्य सभी वर्गों के व्यक्तियों से भी आग्रह है किया कि वह अपनी इच्छा अनुसार मुख्यमंत्री कोविड -19 एकजुटता प्रतिक्रिया कोष में इस आपदा से निपटने के लिए राशि प्रदान करें। राजेश भारत ने जिला सिरमौर के जिन एसएमसी अध्यापकों द्वारा यह राशि दी गई उन सभी का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद प्रकट किया।