कार्यवाही : अबैध खनन करते पकड़ा ट्रेक्टर, वसूला 24 हजार जुर्माना

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पॉवटा साहिब’

पांवटा साहिब के आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन माफिया के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। रामपुर घाट क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर जप्त करने के बाद वन विभाग की टीम ने माजरा क्षेत्र में कार्रवाई की है। यहां वन विभाग की टीम ने सुखमेलियो खड्ड में दविश दी और एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते पकड़ा। विभाग ने ट्रेक्टर से 24000 रुपए जुर्माना वसूला।

पांवटा साहिब के आसपास बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है। यमुना, गिरी और बाता नदियों से हर रोज लाखों का खनिज चोरी हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि अवैध खनन रोकने के लिए जिम्मेदार कोई भी विभाग खनन माफिया पर लगाम कसने की हिम्मत नहीं जुटाता। हालांकि वन विभाग आए दिनों खनन माफिया पर कार्रवाई जरूर करता है। वन विभाग के कर्मचारियों को माजरा के समीप सुखमेलियो खंड में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी। यहां रात के अंधेरे में वन विभाग की भूमि पर खनन माफिया के लोग गुपचुप तरीके से खनन कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद डीएफओ पांवटा साहिब कुणाल अंगरीश ने टीम गठित की। टीम में वनरक्षक शुभम, मस्तराम, राकेश के साथ वन कर्मी असगर, लालचंद और गीता राम शामिल थे। टीम की कमान बीओ सचिन को सौंपी गई। इस टीम ने रात्रि के समय माजरा फॉरेस्ट रेंज के सुखमेलियो खंड में दबिश दी और वहां एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते पकड़ा। डीएफओ कुणाल अंगरीश ने बताया कि विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को जप्त कर 24000 रुपए जुर्माना वसूला। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।