पांवटा साहिब में खुलेगी प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट एकेडमी, अरुण धूमल करेंगे शुभारंभ

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट एकेडमी खुलने जा रही है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल 11 अक्टूबर को अकादमी का शुभारंभ करेंगे। पांवटा साहिब आदर्श कन्या विद्यालय में खुल रही यह अकादमी प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी होगी। एचपीसीए की सिरमौर शाखा के अध्यक्ष एएस नेगी ने जानकारी दी कि इस बता दी 10 से 19 वर्ष के 40 से 50 लड़कियां ट्रेनिंग ले सकेंगी।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयास रंग ला रहे हैं। अब पहाड़ की बेटी को क्रिकेट में हुनर तराशा जा सकेगा और हिमाचल की बेटी भी देश और विदेश में नाम चमकाने की तैयारी कर पाएगी। पांवटा साहिब में प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट एकेडमी खुलने जा रही है। पांवटा साहिब के आदर्श कन्या पाठशाला खुलने जा रही एकेडमी का शुभारंभ बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल करेंगे। एकेडमी की शुरुआत 11 अक्टूबर को होगी। एचपीसीएल के सिरमौर शाखा के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने पत्रकारों के साथ यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अकैडमी में 10 से 19 साल की लड़कियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी में एचपीसीए के ट्रेंड प्रशिक्षक की नियुक्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में प्रदेश के अन्य जिलों में भी गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी स्थापित की जाएगी। साथ ही प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में लड़कियों और लड़कों के प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए एकेडमी खोलने के प्रयास चल रहे हैं। पत्रकार वार्ता में अतर सिंह नेगी ने जानकारी दी कि पांवटा साहिब के शिवपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में खेल मंत्रालय सहित स्थानीय स्तर पर पत्राचार शुरू कर दिया गया है। पत्रकार वार्ता में एचपीसीए की सिरमौर शाखा के उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, एचपीसीए के ऑफिशियल अंपायर प्रदीप भारद्वाज, सुमित शर्मा, पंकज शर्मा और कोच अश्वनी राय व गोपाल सिंगटा आदि उपस्थित थे।