सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के गौंदपुर क्षेत्र में शाम के समय सड़क दुर्घटना हुई। यहां एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो मे सवाल सात लोग घायल हो गए। घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ऑटो में 7 लोग सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया। यहां घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि गोंदपुर चौंक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी। ऑटो और ट्रक की भिड़ंत ऑटो सड़क पर पलट गया और उस सवाल सभी 7 लोग घायल हो गए।
दुर्घटना में घायल विनीत यमुना विहार काॅलोनी, रूपेन्द्र वाई प्वायंट पांवटा साहिब, शमीम मिस्सरवाला, मंगा राम ज्वालापुर, काजल ज्वालापुर, चंदन सिंह ज्वालापुर और चिराग शर्मा ज्वालापुर निवासी शामिल है। वहीं दूसरी और पांवटा साहिब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।