आग की भेंट चढ़ा मकान, लाखों का नुकसान,

Accident Himachal Pradesh KULLU (कुल्लू) Local News

सिरमौर न्यूज़ / कुल्लू

जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के बारीतूनी में आग लगने का नया मामला सामने आया है। यहां लकड़ी से बना 6 कमरों का मकान जलकर राख हो गया है।

गनीमत यह रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निकांड से पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मकान में बबलू और आदिनाथ दो सगे भाईयों का परिवार एक साथ रहता है। बीती शाम मकान में अचानक आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में पूरे मकान को चपेट में ले लिया। आग लगने से आसपास के मकानों में भी अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग को दूसरे मकानों तक पहुंचने से बचाया। इस बीच अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की मगर तब तक सारा मकान जलकर खत्म हो चुका था।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते के बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि आगजनी से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।