सिरमौर न्यूज़ / नाहन
सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने संगड़ाह थाना क्षेत्र के तहत सुंदर घाट में एक दुकान के नजदीक जुआ खेलते 8 लोगों को पकड़ा है। पैसों को दांव पर लगा कर ताश खेलते ल इन लोगों से 42940 भी बरामद हुए हैं।
बताते चलें कि पिछले कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इस क्षेत्र में कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलते हैं। शिकायत के आधार पर जुआरियों को दबोच ने के लिए एसआईयू टीम ने शनिवार को सुंदर घाट में एक करियाना की दुकान के समीप दबिश दी। दरअसल यहां पर 8 लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इन लोगों के खिलाफ संगडाह थाने में जूआ अधिनियम के तहत अभियोजन पंजीकृत किया गया है।