खींचो न कमानो को न तलवार निकालो ,जब तोप मुक़ाबिल हों तो अखबार निकालो

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर)

(लेखक – हेमराज राणा)

आज हमें गर्व है कि जिस प्रेस दिवस को मना रहे है उसका महत्व हमारे जीवन में कितना है आज जहां देश का चौथा स्तम्भ कहलाने वाला मिडिया अपनी एक अनुठी पहचान रखता है वहीं समाज के हर तबके की आवाज भी बनता है चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या प्रिंट मीडिया है आज जहां प्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने का दमखम रखता है तो वहीं मिडिया सरकार के जनहित के विकास कार्यों की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम भी करता है जिससे की आम जनता में देश व प्रदेश की तस्वीर को प्रेस अपने शब्दों के बाणों से उकेरता भी है आज हम आधुनिक युग में प्रवेश कर चुके है जहां हमें घर बैठे प्रेस मीडिया,व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इत्यादि के माध्यम से हर वह सूचना और जनहित के विषय मिडिया के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाते है अगर आज देश का चौथा स्तम्भ कहलाने वाला मिडिया ना होता तो हम कल्पना नहीं कर सकते कि सरकार व देश की छवि और हम एक अंधकारमय जीवन जेसा व्यतित करते अर्थार्त आज समाज व देश के विकास में मिडिया की अहम भूमिका रहती है आज हमें जबकि कुछेक पत्रकार एक विशेष वर्ग के पक्ष में ही पत्रकारिता की जाती है जो कि स्वतंत्र भारत के लिए संतोषजनक नहीं है,आज जरूरत है तो प्रेस को निक्षपक्ष होकर ओर किसी प्रकार का दबाव ना लेकर आम जनमानस ओर सरकार की आवाज को सही मूर्त रूप में प्रदर्शित करने की आवश्यकता है ताकि प्रेस की विश्वसनीयता भविष्य में और बड़े तभी हम प्रेस दिवस की गरिमा व महत्व को अनुकरण करेंगे , आज हम हर दिन कोई भी सूचना मिलती है तो सिर्फ व सिर्फ प्रेस मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ही मिलती है तथा आज हमें मिडिया के उठाएं जनहित व देशहित के मुद्दों को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है ताकि पत्रकारों का मनोबल बढे और वह समाज में अपनी एक अहम भूमिका भविष्य में निर्वाह करें ऐसी हम कामना करते है, प्रेस देश के कान व आंख है जो अपने विवेक से देश की दशा को देखकर ओर देश की जनहित की सूचना पाकर अपने कलम से उकेरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आज प्रेस हर क्षेत्र में अपना निर्वाह करता है चाहे वह खेल का क्षेत्र हो चाहे किसी गरीब तबके की आवाज को बुलंद करने का हों चाहे वह प्रशासन से ज़वाब तलब करने का विषय हो चाहे विदेश में भारत की छवि प्रदर्शित करने का विषय हो , चाहे कोई भी क्षेत्र हो आज प्रेस ने अपनी एक अहम भूमिका निभाई है ।