Nation News: Indigo बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट ने हैदराबाद Airport पर आपात लैंडिंग की

Nation News

सिरमौर न्यूज़

बेंगलुरु से वाराणसी के लिए जा रही Indigo फ्लाइट 6E897 को तकनीकी समस्या के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट पर दिवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट में 137 यात्री थे और सभी यात्री सुरक्षित बताए गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, मंगलवार की सुबह 6:15 बजे पायलट ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGIA) में आपात लैंडिंग की।

यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने पुष्टि की है कि Indigo फ्लाइट 6E897 बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भर रही थी, लेकिन शामशाबाद एयरपोर्ट को दिखते हुए अपनी दिशा बदलकर सुबह 6:15 बजे आपात लैंडिंग करनी पड़ी। अधिकारी ने इस दिवर्ती के पीछे “तकनीकी समस्या” का होना बताया है। ANI ने एक वरिष्ठ अधिकारी के बयान के अनुसार, डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़े:- पेंटिंग से Assistant Professor तक का सफर

——> Paonta Sahib: पुलिस टीम पर हमला, तीन जवान घायल

Indigo