नाहन : पिछले करीब 16 सालों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पत्रकारिता काम कर रहे तेज तर्रार युवा पत्रकार सतीश शर्मा को राज्य स्तर पर “योद्धा सम्मान -2023” से सम्मानित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में हाल में आई आपदा के समय बेहतरीन पत्रकारिता के लिए सतीश शर्मा को जय हिंद फाउंडेशन द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है जय हिंद फाउंडेशन द्वारा हिमाचल प्रदेश के उन पत्रकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था जिन्होंने आपदा के बीच
अच्छी कवरेज की थी। सतीश शर्मा को यह सम्मान राजधानी शिमला के गेयटी थिएटर में आयोजित होने जा रहे 10 दिसंबर को सम्मान समारोह के दौरान DGP हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू द्वारा दिया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी सतीश शर्मा को राज्य व जिला स्तर पर कई पुरस्कार मिल चुके उन्हें साल 2021 में हिमाचल आइकॉन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। आपको बता दे कि मौजूदा समय में पत्रकार सतीश शर्मा दूरदर्शन और NEWS 18 के अलावा देश की नामी समाचार एजेंसी से भी जुड़े हुए है।