सिरमौर न्यूज़
Himachal Youth Brigade की एक अहम मीटिंग प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का की अध्यक्षता में हुई जिस मे 23 अप्रैल को करवाए जाने वाले एक दिवसीय नेशनल गतका कप के संबंध में चर्चा की गई।
Himachal Youth Brigade के प्रधान इंद्रजीत सिंह मिक्का ने दी जानकारी
अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह का ने बताया की हिमाचल यूथ ब्रिगेड की ओर से गतका फेडरेशन इंडिया रजि: के सहयोग व सिख शस्त्र विद्या काउंसिल की नुमाइंदगी में दिनांक 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार दोपहर 12:00 बजे को तीसरा नेशनल विरसा संभाल गतका मुकाबला पांवटा साहिब गुरुद्वारा ग्राउंड मे करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions
मीका ने बताया कि इस गतका मुकाबले में अलग-अलग राज्यों से 10 टीमें भाग ले रही हैं। तथा मुकाबले में जीतने वाली टीमों को कैश प्राइज दिए जाएंगे।
इस मौके पर दीपक दुबे, दर्शन सिंह खालसा, परमिंदर सिंह ढिल्लो भूपेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह चन्नी हरदेव सिंह वालिया, आशु, करण चौहान, गुरजीत सिंह आशु,संजू गर्ग, अमित,सुनील पुंडीर, नीमा, आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े:- पेंटिंग से Assistant Professor तक का सफर