BJP ने Shimla नगर निगम Election की तैयारियां शुरू की

BJP Elections Himachal Pradesh SHIMLA (शिमला)

सिरमौर न्यूज़ / शिमला

BJP ने नगर निगम Shimla Election के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को हिमाचल बीजेपी के प्रदेश कार्यालय दीप कमल में हुई बैठक में सभी 34 वार्डों पर प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई। बैठक नगर निगम शिमला Election प्रभारी सुखराम चौधरी ने ली। पूर्व ऊर्जा मंत्री और नगर निगम शिमला चुनाव में बीजेपी के प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा कि वार्डों में प्रभारियों की नियुक्ति के बाद सभी से वॉर्ड का फीडबैक लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले दो दिनों में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करें।

Election

यह भी पढ़े:- Budget-Friendly CCTV Security Solutions

सुखराम चौधरी ने कहा कि तीन महीने के छोटे से कार्यकाल में कांग्रेस सरकार के खिलाफ नकारात्मक माहौल है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव को गंभीरता से ले रही है और चुनाव में भाजपा का जीतना तय है।

BJP के Shimla नगर निगम Election में कौन कौन होंगे प्रभारी ?

भराड़ी रोहित सचदेवा, रुल्दूभट्टा श्रवण शर्मा, कैथू सुनील धर, अन्नाडेल योगिंदर योगी, समरहिल भागेश शर्मा, टूटू विवेक शर्मा, मज्याठ रंजन भारद्वाज, बालूगंज राजेश घई, कच्चीघाटी रणदीप कंवर, टूटीकंडी जय चंद, नाभा अनिल, फागली राजीव पंडित, कृष्णानगर राज पाल, राम बाजार मुकेश शारदा, लोअर बाजार अजय सरना, जाखू गोपाल सूद, बेनमोर योगिंदर पुंडीर, इंजनघर संजय अग्रवाल, संजौली चौक गौरव सूद, अप्पर ढली मंजुला सरैइक, लोअर ढली शालिंदर चौहान, शांति विहार राजिंद्र चौहान, भट्टाकुफर अनूप रोहाल, सांगटी केशव चौहान, मल्याणा यशपाल चौहान, पंथाघाटी राकेश शर्मा, कसुम्पटी राजेश सैनी, छोटा शिमला अरविंद लखनपाल, विकास नगर सुशील कड़शोली, कंगनाधार हरी दत्त वर्मा, पटयोग सोहन लाल शर्मा, न्यू शिमला मनु भारद्वाज, खलीनी परवीन ठाकुर और कनलोग दिग्विजय सिंह चौहान प्रभारी होंगे।

यह भी पढ़े:- iPhone 15: 2023 मॉडल में हमें 5 फीचर्स देखने को मिलेंगे