48 घंटे बाद फिर रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना

Himachal Pradesh Local News SHIMLA (शिमला) Weather

शिमला

हिमाचल प्रदेश में 48 घंटे बाद मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि सोमवार और मंगलवार को इलाकों में हल्की बारिश की ही संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के करीब हर जिले में बारिश दर्ज की गई है. सोमवार और मंगलवार को बारिश से कुछ हद तक राहत के बाद बुधवार से एक बार फिर बारिश का क्रम शुरू होगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि बुधवार के बाद प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. प्रदेश में मानसून की वजह से दोपहर के तापमान में गिरावट के साथ ह्यूमिडिटी लेवल में भी कमी दर्ज की गई है. सुरेंद्र पॉल ने कहा कि मॉनसून के बीच सभी लोगों को एहतियात बरतने की भी जरूरत है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सभी लोगों से संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की गई है.