सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
राजस्थान, कोलकाता और देहरादून से पहुँचेगे सुप्रसिद्ध भजन गायक…..
पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में “एक शाम श्याम सांवरिया सेठ के नाम” व दूसरा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान, कोलकाता, देहरादून सहित पांवटा साहिब के स्थानीय भजन गायक अपनी सुरीली आवाज से भजन कीर्तन कर खाटू श्याम जी का गुणगान करेंगें। श्री श्याम सखा मंडल समिति पांवटा साहिब के अध्यक्ष अंकित गुप्ता, महासचिव अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष वैभव गुप्ता व सदस्यों में अरविंद बंसल,रोहित सिंघल, मयंक चौहान,उमेश महावर, गौरव खापड़ा, मयंक महावर, गर्वित गुप्ता,अनिरुद्ध गुप्ता, रजत मंगल व अमन खापड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में “एक शाम श्याम सांवरिया सेठ के नाम” व दूसरा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में राजस्थान के जयपुर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रजनी राजस्थानी, कोलकाता से सुप्रसिद्ध भजन गायक सौरभ शर्मा, उत्तराखंड के सेलाकुई से उदित, अनुभव नारायण और पांवटा साहिब के स्थानीय भजन गायक पदम गर्ग श्री श्याम के भजनों का गुणगान करेंगे। साथ ही अपने भजनों से आपको साक्षात श्याम के दर्शन करवाएंगे। श्री श्याम सखा मंडल समिति पांवटा साहिब के पदाधिकारियों ने पांवटा साहिब की जनता से अपील कि है कि सभी भक्त अधिक से अधिक संख्या में नगर पालिका ग्राउंड में पहुंचकर श्री श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि दूसरा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन 27 अप्रैल 2024, दिन शनिवार को आयोजित होगा। शाम 6:00 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन कीर्तन होगा। साथ ही शाम 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक प्रभु के भक्तों के लिए भंडारा भी आयोजित होगा।