स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोहराधार का विधिवत शुभारंभ
कालेज के लिए दो बनाए जाएंगे शौचालय
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भराड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोगधार का हुआ विधिवत उद्धघाटन
सिरमौर न्यूज़ / नोहराधार
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोहराधार का गुरुवार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और आयुष मंत्री राजीव सहजल ने विधिवत शुभारंभ किया गया यह कालेज क्षेत्र के 16 पंचायतो को समर्पित किया। इससे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने कालेज भवन जहां पर कक्षाए बिठाई जानी वहां पर विधि विधान के साथ हवन किया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में इस नए खुले कालेज की घोषणा की थी जिसे 8 मई को कैबिनेट में पास किया गया। जून माह में अधिसूचना जारी कर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री के कर कमलों द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। गौरतलब है कि इस नए कालेज में 15 जुलाई से दाखिले शुरू हुए आज मात्र 6 दिन के भीतर करीब 68 दाखिले हो गए। अभी भी दाखिले का सिलसिला जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कालेज में 100 से ज्यादा एडमिशन हो जाएगी। इसी सत्र में खुले राजकीय महाविद्यालय नोहराधार में छात्रों के दाखिलों की प्रक्रिया लगातार चली हुई है। इस महाविद्यालय खुलने से 16 पंचायतो के छात्र लाभांवित होंगे। जिन्हें पहले कई मिल दूर सोलन शिमला नाहन जाना पड़ता था जिससे अविभावकों को अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था। बता दें कि मात्र चार दिनों में नोहराधार महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में करीब 30 से ज्यादा छात्र व छात्राएं एडमिशन ले चुके है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष इस महाविद्यालय में छात्रों द्वारा काफी दाखिले लिए जाएंगे। मंत्री द्वारा विधिवत शुभारंभ के बाद एक पहले जनसभा को प्रांगण में की गई एकाएक बारिश के चलते फिर स्कूल के हाल में जनसभा को भी संबोधित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए कालेज के शुभारंभ होने पर बधाई दी साथ में सरकार की उपलब्धिया को गिनाया। इस मौके पर लोगों की मांग पर नोहराधार छात्र आवास के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की तथा कहा कि यह राशि जल्द ही जारी हो जाएगी। साथ में नए कालेज के लिए दो शौचालय बनाने की भी घोषणा की। यह शौचालय जल्दी ही बन कर तैयार हो जाएगी ताकि कालेज के छात्रों को शौचालय की सुविधा मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री ने दोपहर बाद भराड़ी में स्तरोन्नत हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। बता दें कि इस दुर्गम क्षेत्र में खुले इस पीएचसी से कई गांव के लोगों को फायदा होगा। क्यों कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य जैसी सुविधाओ से लोग महरूम थे जिन्हें एक छोटी सी बीमारी का इलाज करने नोहराधार, राजगढ़ सोलन जाना पड़ता था। वहीं स्तरोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोगधार का विधिवत उद्घाटन किया गया। तथा यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोगों को समर्पित किया गया। इस मौके पर पूर्व एसटीएसी उपाध्यक्ष बलवीर सिंह चौहान, बीडीसी चेयरमैन मेला राम शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष बलवीर ठाकुर, रेणुका भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा,मंडल पूर्व विधायक रूप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष बिजेंद्र चौहान नारायण सिंह, एसडीएम संगड़ाह बिक्रम नेगी, सीएमओ एसके पाठक, बीएमओ संगड़ाह रोहित, तहसीलदार अरुण शर्मा, नायब तहसीलदार काकुराम, पंचायत प्रधान नोहराधार राजेंद्र सिंह, भराड़ी पंचायत प्रधान सुशीला पुंडीर, भाजपा नेता रविन्द्र चौहान पूर्व, ज्ञान पुंडीर, जोगेंद्र सिंह पुंडीर, जिला परिषद सदस्य कमलराज वर्मा, सूर्या पुंडीर, शिवचंद, बालाराम पुंडीर, दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया।