हड़कंप:- खनन विभाग ने ट्रक को 10 हजार किया जुर्माना, दो ट्रैक्टरो के कागज भी जब्त

Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़

खनन विभाग की एकाएक दविश से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं। बुधवार को खनन विभाग की टीम ने पांवटा क्षेत्र में छापेमारी कर एक ट्रक से दस हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया है। साथ ही दो ट्रैक्टर के कागजात कब्जे में लेकर आगामी कारवाई के लिये खनन विभाग के जिला मुख्यालय भेजे है।

प्राप्त जानकारी अनुसार खनन विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के बांगरण चौक के पास नाका लगाकर खनन विभाग राजबन के इंस्पेक्टर मंगतराम क्रेशरों से आ रहे ट्रकों के कागजात की जांच कर रहे थे। तभी पुरूवाला की तरफ से एक टिप्पर को रोककर उसके कागजात मांंगे तो उसके पास रैत के कोई कागजात नहीं थे। जिसके बाद टिप्पर का दस हजार रूपये का जुर्माना किया गया।

इसके बाद विभाग की टीम ने बहराल के पास छापेमारी की। जिस दौरान दो ट्रैक्टरों को पकड़ा, जिनके कागजात कब्जे में लेकर आगामी करवाई के लिये नाहन भेजा गया है।
जिला खनन अधिकारी सरित चन्द्र ने बताया कि विभाग की टीम ने पांवटा साहिब में छापेमारी कर एक ट्रक से दस हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। इसके साथ साथ दो ट्रैक्टरों के कागजात कब्जें मे लिये है।