स्कूली छात्रों ने किया पावंटा साहिब अस्पताल का शैक्षणिक भ्रमण

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़/पावंटा साहिब

शिलाई क्षेत्र के तहत पड़ने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बांदली ढाढस एक व जमा दो के छात्र छत्राओं के लिए शैक्षिणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों को इस भ्रमण पर पावंटा साहिब के सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस स्कूल के भ्रमण में 52 बच्चों ने भाग लिया। सिविल अस्पताल में बच्चों को सभी वार्डों का दौरा करवाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को क्षयरोग के बारे में जानकारी दी। बच्चों को टीबी के होने वाले सिम्टम्स के बारे में भी बताया गया। इस भ्रमण के दौरान बच्चों को अस्पताल में बताया गया कि हॉस्पिटल में किस तरह से कार्य होता है । बच्चों ने अस्पताल से संबंधित जरूरी जानकारी प्राप्त की। स्कूली बच्चों में ऋतु , ममता ,प्रियंका, दीपिका , अभय , विकेश , प्रशांत , बंटी रितेश ,आशीष , अमित कुमार , निकिता करुणा पूजा , अंशु , रमेश आदि ने बताया कि अस्पताल में उन्होंने डायलिसिस सेंटर , चिल्ड्रन वार्ड व क्षयरोग के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस शेक्षणिक दौरे में उन्हें बहुत सी जानकारी मिली,जोकि उनके आने वाले भविष्य में काफी काम आएगी। इस मौके पर अध्यापकों में शशि बाला , रेखा आईटी , नीता राम कला बच्चों केे साथ रहे।