सलोगड़ा स्कूल में शुरू हुआ सात दिवसीय NSS शिविर

Himachal Pradesh

सोलन – 04 अक्टूबर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोगडा में एन.एस.एस. का सात दिवसीय शिविर बुधवार से विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा. मीता कौल की अध्यक्षता में शुरू हुआ,शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी ने शिरकत की। शिविर का शुभारम्भ सरस्वती बन्दना के गायन से हुआ,तदोपरांत एन०एस०एस० प्रभारी सरिता ने शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में विद्यालय के 26 विद्यार्थी ( 14 लड़के व् 12 लड़कियां ) भाग ले रहे हैं और शिविर के सात दिनों के विभिन्न कार्यक्रमों की सम्पूर्ण जानकारी दी। मुख्य अतिथि संजय शर्मा ने अपने बहुमूल्य विचारों से बच्चों को लाभान्वित किया, उन्होंने समय के सदुपयोग, विद्यालय व् सामाजिक सम्पतियों के रख-रखाव, निस्वार्थ सेवा भावना व मिलजुल कर रहने की भावना पर विशेष बल दिया,इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य डा. मीता कौल ने छात्रों को अनुशासन में रहने, समाज सेवा को अपने चरित्र में व्यवहारिक रूप से अपनाने पर बल दिया ताकि उनके व्यक्तित्व का विकास हो और उनमें समाज कल्याण और राष्ट्रीयता की भावना सुदृढ़ हो। टीकम ठाकुर कार्यालय अधीक्षक ने भी छात्रों को समाज सेवा लिए प्रेरित किया व एन.एस.एस.का शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के बारे में जानकारी दी, इस अवसर पर आशा शर्मा, अनिता कुमारी,मीना भट्टी व लीला दत्त भी उपस्थित रहे।