पुलिस के हाथ लगी 1लाख35 हज़ार एमएल शराब की अवैध खेप

Himachal Pradesh शिलाई

सिरमौर न्यूज़ – शिलाई

शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत अश्याडी के टिम्बी में 1लाख35 हज़ार एमएल शराब की अवैध खेप पुलिस के हाथ लगी है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिलाई पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हरियाणा नम्बर की गाड़ी से अवैध शराब की 180 बोतले बरामद की है। बाहरी राज्य से हिमाचल में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शराब की अवैध खेप के साथ तस्करी में प्रयोग किये गए वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। डीएसपी पाँवटा साहिब सोम दत्त ने मामले की पुष्टि की तथा बताया कि शराब तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। टीम्बी बकरास रोड पर दौराने नाकाबन्दी गाडी न०HR 60F-4094 को चैक किया गया जिसको राजकुमार पुत्र वेद प्रकाश गांव चोली त0 बिलासपुर हरियाणा चला रहा था से 5 पेटी अंग्रेजी शराब , 10 पेटी देशी शराब बरामद की गई । पुलिस की छानबीन जारी है, अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।