जिला सिरमौर के इस सरकारी विभाग में खुला नोकरियों का पिटारा

Himachal Pradesh Local News Nahan SIRMOUR (सिरमौर)

सिरमौर न्यूज़ / नाहन

जिला सिरमौर प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लम्बे समय से खाली पदों को लेकर नौकरियों का पिटारा खुला है। जिला सिरमौर प्रारंभिक शिक्षा विभाग में सीएंडवी वर्ग के अंतर्गत कला अध्यापक हेतु 21 पदों की बैचवाइज भर्ती की जानी है।

जिसके लिए 15 दिसंबर से 18 दिसम्बर 2021 तक काउंसलिंग की जानी है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर दया राम भोगल ने बताया कि इस काउंसलिंग में पात्र अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित रोजगार कार्यालय का पंजीकरण नंबर साथ लेकर आये।

उन्होंने बताया कि नाहन, पांवटा, शिलाई की काउंसलिंग 15 दिसंबर को व राजगढ़, कमरऊ, सराहां तथा संगड़ाह रोजगार कार्यालय के अंतर्गत पंजीकृत अभियर्थियों की काउंसलिंग 16 दिसंबर को रखी गई है।

यहां बता दें कि इन सभी अभियर्थियों की काउंसलिंग स्थल राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मोडल नजदीक दिल्ली गेट नाहन में रखी गई है। यहां यह भी बता दें कि सामान्य वर्ग (जनरल) में कुल 9 पद रखे गए है, जिसमें 31 दिसंबर 2004 तक के बैच को आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाती (एसटी) वर्ग में 3 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें 31 दिसंबर 2005 के बैच को बुलाया गया है।

अनुसूचित जाती (आईआरडीपी) वर्ग में एक पद हेतु 31 दिसंबर 2008 तक का बैच बुलाया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में 3 पद भरे जाने है जिसका बैच 31 दिसम्बर 2004 का रखा गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी आईआरडीपी) 1 पद, अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग 1 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) में तीन पद भरे जाने है। इन सबकी काउंसलिंग का बैच 21 दिसंबर 2008 तक का हैं।

उपनिदेशक ने बताया कि अन्य उपलब्धियों के 15 नंबर अतिरिक्त जोड़े जाने है। जिसके मूल प्रमाण पत्र भी आवेदनकर्ता को लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा नाहन के ब्लॉग ddeesirmour.blogspot.in पर भी संपर्क किया जा सकता है।