police traffic

गोविंद घाट बैरियर पर पुलिस ने डेंजर पार्किंग पर खड़े वाहनों के किये चालान, मौके पर मौजूद रहे डीएसपी सोमदत्त

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ /पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के गोविंद घाट बैरियर पर पुलिस ने डेंजर पार्किंग के चालान किए है. शुक्रवार को डीएसपी पावंटा साहिब सोमदत्त ने सभी भारी वाहनों व AETC को निर्देश दिए की पांच मिनट से अधिक यहां पर भारी वाहन खड़ा न होने दें अन्यथा आपके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पावंटा साहिब में खड़े हैवी व्हिकल्स का डेंजर पार्किंग का चालान किया गया है . गोविंद घाट बैरियर पर डीएसपी सोमदत्त ने डेंजर पार्किंग के चालान किए इस दौरान वहाँ पर क्रशर से रेत, बजरी के भारी वाहन खड़े हुए थे। जिनके चालक बैरियर पर एईटीसी ऑफिस में डाक्यूमेंट्स चेक करवा रहे थे। इस दौरान वहाँ पर डीएसपी सोम दत्त पहुँच गए । एईटीसी को चेतावनी देते हुए कहा कि बैरियर के आसपास भारी वाहन खड़े न किए जाए यह डेंजर पार्किंग में आता है। मौके पर भारी वाहनों के डेंजर पार्किंग के चालान किए गए। गौर हो की गोविंद घाट बैरियर से लेकर विश्व कर्मा तक रात नौ बजे और दिन में 11 से 2 बजे तक दर्जनों भारी वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं। जिसके कारण बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है।
डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि गोविंद घाट बैरियर पर वह अपनी नजर बनाए रखते है . यहां पर अक्सर भारी वाहन खड़े रहते हैं जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसको लेकर क्षेत्र में डेंजर पार्किंग चालान किए गए।