एनएच 707 पर कच्ची ढांक के समीप आया मालवा ,घंटो तक बंद रहा NH

Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब

सतोन के समीप कच्ची ढांग के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 707 भारी बरसात के कारण बार-बार बाधित हो रहा है। बुधवार को भी शिमला और सिरमौर जिले को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कई बार कई घंटों तक बाधित रहा। हालांकि एनएच विभाग के कर्मचारी और मशीनें मौके पर मौजूद रहे और कुछ ही घंटों के बाद सड़क को फिर से सुचारू कर दिया गया।
पांवटा – शिलाई – रोहड़ू एनएच 707 बुधवार दोपहर से लेकर देर शाम तक बाधित रहा। कड़ी मशक्क्त के बाद नेशनल हाइवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया। बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण सतौन के पास कच्ची ढांक के समीप नेशनल हाइवे पर मालवा गिर गया था , करीब 4घंटे तक नेशनल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही , हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतारे लगी रही।
इससे पहले भी कुछ दिन पहले भूस्खलन के कारण कई दिनों तक एनएच बंद रहा था , हालाँकि एनएच विभाग द्वारा मोके पर मलवा उठाने के लिए हेवी मशीनरी लगाई गयी है लेकिन बरसात में कच्ची ढांक पास मालवा गिरने और सड़क धसने का खतरा 24 घंटे रहता है।