सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में वामनद्वादशी महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पवन अवसर पर शिव मन्दिर बद्रीपुर से शोभायात्रा शुरू हुई और मुख्य बाजार से होते हुए यमुना तट पर संपन्न हुई यहाँ क्षेत्र के विभिन्न मन्दिरों से आए प्रभु के पालनो का नौका विहार करवा गया और विशाल भंडारे के साथ इस महापर्व का समापन हुआ।
पांवटा साहिब के प्रसिद्ध समाजसेवी / उद्योगपति एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने शिव मन्दिर बद्रीपुर से इस शोभायात्रा का विधिवत रूप से आगाज किया। श्रीगणेश की पूजा अर्चना में बाद नारियल फोड़ कर शोभायात्रा पांवटा साहिब की तरफ रवाना हुई जिसमे क्षेत्र के कई दर्जन देवी देवताओं की पालकियां पहुंची थी। पावंटा साहिब में सनातन धर्म सभा के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में भगवान वामन द्वादशी महोत्सव मनाया गया। मदन मोहन शर्मा शोभायात्रा में बिना रुके बिना थके बद्रीपुर से लेकर मुख्य बाजार होते हुए ध्वज के साथ आगे चलते रहे। इस दौरान उनके साथ रोशन लाल शास्त्री और सुनील चौधरी सहित कई सनातन प्रेमी शामिल रहे। पांवटा साहिब में श्री वामन भगवान द्वादशी महोत्सव के दौरान जगह-जगह पर शंख ध्वनि के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच यात्रा का स्वागत हुआ। यात्रा शिव मंदिर बद्रीपुर से शुरू होकर, बद्रीपुर, अग्रसेन चौक, परशुराम चौक, विश्वकर्मा चौक, गीता भवन से पांवटा बाजार होकर श्री यमुना जी मंदिर तक पहुंची।रीपरशुराम चौक पर ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) पांवटा साहिब शाखा द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए मिष्ठान महाप्रसाद का वितरण किया गया। श्री ठाकुर जी के पालनो का नोका विहार यमुना नदी में हुआ,अन्त में इस दौरान महाआरती व आतिशबाजी हुई। आयोजन के समापन से पहले मदन मोहन शर्मा ने सनातन प्रेमियों व् आयोजकों को वामनद्वादशी महापर्व की शुभकामनायें दी और सम्बोधन के दौरान कहा की सनातन प्रेमियों द्वारा हर वर्ष इस महापर्व को हर्षोलास के साथ मनाया आता रहा है। इस बार श्रद्धालुओं के लिए आयोजकों द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गयी जिसके लिए आयोजक बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा की धार्मिक आयोजनों को लेकर वो हमेशा तन मन धन से सेवा में तत्पर रहेंगे।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से मदन मोहन शर्मा, रोशन लाल चौधरी, विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख आदरणीय दीपक भण्डारी, विहिप जिला सिरमौर सह मंत्री श्रीमान सुनील चौधरी , जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, जिला संयोजक बजरंग दल चौधरी किशोरी लाल, बजरंग दल जिला सह संयोजक अंकित पांडेय, प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश चौधरी, प्रखण्ड कार्याध्यक्ष ठाकुर सुशील तोमर, प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी,प्रखण्ड सह संयोजक संदीप चौहान, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख धर्मपाल चौधरी, पंचायत अध्यक्ष राम भजन शर्मा, विहिप गौरक्षा प्रमुख सुखराज, बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, साप्ताहिक मिलन प्रमुख अरुण चौहान, सुरक्षा प्रमुख विष्णु चौहान, संदीप चौहान, राजीव, प्रतीक कुमार, शुभम, निखिल, लखबीर सिंह, मनु देव, विजय कुमार, मोहित चौधरी, नंदलाल, विजय चौधरी, सुमित कुमार, हर्ष कुमार, अजय कुमार, रोहित कुमार, हिमांशु, अमन कुमार, जीत सिंह, सूरज चौधरी, अंकुर चौधरी, बलजीत सिंह, मोहित कुमार, सचिन, गौरव, गोल्डी, अभिषेक, अशोक, हरीश, सुनील, अनीश कुमार, अश्विन शर्मा, अजय संसरवाल, मदन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, मयंक महावर, हिमांशु मित्तल, संजय, दीपक, सुशील तोमर, सुनील चौधरी, शांतिस्वरूप गुप्ता, दिनेश गुप्ता, निरभ गुप्ता,अनिल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, किरण शर्मा, सुदेश, सतीश, दिनेश व अनिल समेत श्रद्धालुओं ने भाग लिया।