सिरमौर न्यूज़ – शिलाई
जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई में एक बड़ी दुखद सड़क दुर्घटना हुई है यहां बारात से लौट रही एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है
सड़क दुर्घटना में 9 युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी उम्र 18 से 22 साल के आसपास बताई जा रही यही , जबकि दो गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए पांवटा साहिब पहुँचाया जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक टिंबी – मिल्ला संपर्क मार्ग पर कोटि उतरऊ कैंची के नजदीक एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है गाड़ी मैं 12 लोग सवार थे जिसमें 9 युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल है , बताया जा रहा है गाड़ी बारात लेकर भट्यूडी से चढ़ेउ वापस लौट रही थी, तभी अचानक कोटि उतरऊ कैंची के पास गहरी खाई में जा गिरी, इसमें 18 से 22 साल के आसपास की उम्र के युवा सवार थे, सभी चढ़ऊ गांव के बताए जा रहे हैं जिनमें से 9 युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई घायलों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया है। सूचना के बाद शिलाई पुलिस भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है , दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है।