सिरमौर न्यूज़ / शिमला
राजधानी शिमला के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिर गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चारों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना छोटे शिमला थाना क्षेत्र के अंर्तगत कुसुम्पटी के कोट गेहा में हुई। कोट गेहा कुसुम्पटी क्षेत्र की आखिरी ग्राम पंचायत है। मृतकों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि सभी सोलन और किन्नौर जिले के लोग हैं। बहरहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है और स्थानीय पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
दुर्घटनास्थल पर मौजूद डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने हादसे की पुष्टि की। डीएसपी ने बताया कि शवों को खाई से निकाल लिया गया है। इनकी शिनाख्त करने के प्रयास जारी हैं।
