हमीरपुर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
सिरमौर न्यूज़ / शिलाई
हमीरपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिलाई के पीएनबी बैंक के मैनेजर की मौत हो गई। मृतक अजय पुंडीर शिलाई क्षेत्र के शरोग गांव के निवासी थे। युवा, होनहार बैंक अधिकारी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार अजय पुंडीर अपने दोस्त की शादी में हमीरपुर गए थे। हमीरपुर में बीती रात्रि12 बजे के करीब उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के समय अजय पुंडीर की गाड़ी में एक और युवक भी सवार था। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में दूसरा युवक बुरी तरह से घायल हुआ है।
बताते चलें कि अजय पुंडीर शिलाई के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में बतौर प्रबंधक कार्यभार देख रहे थे। अजय पुंडीर की आकस्मिक मौत से क्षेत्र के लोग गमगीन हैं। स्थानीय पंचायत प्रधान सुनीता चौहान ने मामले की पुष्टि की। सुनीता चौहान ने बताया कि बीती रात को शरोग गांव के युवक अजय पुंडीर की हमीरपुर में सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली। सूचना के बाद युवक के परिजन व अन्य लोग हमीरपुर रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।