शहीद कल्याण सिंह GSSS हलाँ में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न

Education Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़

शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS) हलाँ के उप प्रधानाचार्य ,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी,जिला समन्वयक जिला सिरमौर एवं सदस्य सलाहकार समिति हिमाचल प्रदेश राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद कल्याण सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलाँ में विद्यालय के कर्मठ जुझारू एवं इमानदार प्रधानाचार्य बिशन सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

यह विद्यालय पिछड़ी पंचायत के अंतर्गत आता है और सिविल अस्पताल शिलाई से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऐसे शिविर लगाना बहुत ही असंभव थे परंतु यह सब विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह के अथक प्रयासों का परिणाम है। इस शिविर में सिविल अस्पताल शिलाई से डॉक्टर अजय डडवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ भाग लिया। उनकी टीम में फार्मा अधिकारी बाला ठाकुर, स्टाफ नर्स सरिता एवं आशा वर्कर कमला देवी ने भाग लिया। राम भज शर्मा ने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य टीम ने विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ-साथ अन्य 350 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य चेकअप किया। इस दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन एवं रूटीन चेकअप किया गया।

 Budget-Friendly CCTV Security Solutions

स्वास्थ्य टीम के अनुसार इस विद्यालय के विद्यार्थियों का हीमोग्लोबिन बहुत अच्छा रहा। जिन विद्यार्थियों की आंखों एवं कान के संदर्भ में कोई दिक्कत है उनको चेकअप के लिए कहा गया है। विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “अतिथि देवो भव”की परंपरा को कायम रखते हुए सिविल अस्पताल शिलाई से पहुंची स्वास्थ्य टीम का विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह एवं कार्यक्रम अधिकारी रामभज शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कैप पहना कर राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार में शामिल किया। शिविर के दौरान डॉ. अजय डडवाल ने विद्यालय के किशोर विद्यार्थियों को एवं फार्मा अधिकारी बाला ठाकुर तथा स्टाफ नर्स सरिता ने किशोरी बालिकाओं को ऐसी उम्र में क्या क्या सावधानियां बरतनी है उस विषय में जागरूक किया गया! इनका सहयोग देने के लिए विज्ञान स्नातक सपना शर्मा साथ रही! इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता विशाल मणि, आत्माराम ठाकुर, शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र चौहान, कपिल सरस्वती, धर्मपाल शर्मा,अनिल शर्मा, सपना शर्मा, दिलीप शर्मा, प्रताप चौहान, केवल राम, आचार्य सुनील कुमार,राजेंद्र सूर्यवंशी,लैब अटेंडेंट संतराम शर्मा ,बाबूराम शर्मा सेवादार रणसिंह पोजटा, जगपाल ठाकुर, सामिया राम एवं जसवंत तथा सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

दुकानदारों ने पकड़ा Mobile चोर, किया पुलिस के हवाले..