सिरमौर न्यूज़- राजगढ़
राजगढ़ के ग्राम पंचायत शलाणा की प्रधान सीमा चौहान द्वारा शनिवार को 40 नेपाली मूल के लोगो व बिहारी मजदूरों को राशन की किटें मुफ्त वितरित की गई । जिसमें पांच किलोग्राम आटा, पांच किलोग्राम चावल के अतिरिक्त दालें व मसाले इत्यादि पैक किया गया था । राशन पाकर मजदूरों के माथे पर खुशी की एक किरण झलक रही थी और इनके द्वारा प्रधान सीमा का आभार व्यक्त किया गया । बता दें कि कोविड-19 के कारण राजगढ़ शहर में काम न मिलने के कारण काफी संख्या में गोरखा व बिहारी मजदूरों को दो जून रोटी के लाले पड़ गए थे परंतु शहर के अनेक दानी सज्जनों और नगर पंचायत इत्यादि द्वारा मजदूरों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया गया । इस मौके पर पूर्व प्रधान सुरेश चौहान और पंचायत सदस्य प्रोमिला भी उपस्थित थी ।