सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
राज्य विद्युत बोर्ड के मंडल पांवटा साहिब में शनिवार 27 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ठाकुर ने बताया कि 27 जून शनिवार को 132 केवी सब स्टेशन गोंदपुर में सामान्य मुरम्मत का कार्य किया जाना है।
जिसके कारण 132/11 केवी गोंदपुर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र), 33 केवी बद्रीपुर (पांवटा के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र), 33 केवी पुरुवाला, 33 केवी सतौन, 33 केवी शिलाई एवं 33 केवी रामपुरघाट के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रात: 09.00 से शाम 06.00 बजे तक बाधित रहेगी।