कन्या विद्यालय पांवटा साहिब में पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

Entertainment Himachal Pradesh सांस्कृतिक

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी ने मेधावी छात्राओं को पुरस्कार बांटे। पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। विशेष अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि व ग्रामीण विकास बेंक निदेशक अरविंद गुप्ता ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में पंहुचने पर स्कूल प्रबंधन ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि विधायक सुखराम चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना और वंदेमातरम की प्रस्तुति दी। उसके बाद मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। इस मौके पर नगर के गणमान्य लोगों सहित अभिभावक व अध्यापक मौजूद रहे। छात्राओं ने हिमाचली नाटी के साथ साथ पंजाबी, राजस्थानी ,हरयाणवी ,गुजरती नृत्य पेश कर खूब मनोरंजन किया। इस मोके पर विधायक सुखराम चौधरी ने संबोधन के दौरान कहा की वैसे तो पांवटा साहिब का रावमा कन्या स्कूल पांवटा व आसपास के ईलाकों के लिए एक आदर्श स्थापित कर रहा है। लेकिन फिर भी जो सुविधाएं जरुरी हैं वह उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि छात्राओं को कोई दिक्कत न हो। उन्होने छात्राओं द्वारा दी गई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि आज छात्राएं भी किसी मामले मे छात्रों से पीछे नही है।

बोर्ड की मेरिट सूची में कन्या विद्यालय की दसवीं और जमा दो की छात्राओं की भरमार

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर विधायक सुखराम चौधरी ने शिक्षा , खेलकूद , सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में अव्वल रहने वाले मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों मे एनएसएस की बेस्ट वालेंटियर मेघा रही। बेस्ट प्लेयर अंडर-14 श्रुति व वीना, अंडर-19 मे अंजलि, निशा, सिमरन, शशिबाला, प्रीति व शिवांगी नेगी को सम्मान मिला। इसके साथ ही उपस्थिति और अनुशासन मे भी छात्राओं को ईनाम दिए गए। जबकि शैक्षणिक वर्ग मे 6ए मे मोनिका, 6बी मे विनिता, 7ए मे साक्षी, 7बी मे सुहाना परवीन, 8ए मे कविता, 8बी मे पायल, 9ए मे काजल, 9बी मे नेहा, 9सी मे प्रिया, 10ए मे सोनाली, 10बी मे कीर्ति व 10सी मे ईशिता कल्याण को पहले स्थान पर रहने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जमा एक विज्ञान संकाय मे श्रुतिका व रेखा, कामर्स वर्ग मे ईशिता व रितिका तथा कला संकाय मे फ़िजा व स्नेहा को क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहने पर सम्मान मिला। इसी तरह जमा दो कक्षा मे विज्ञान संकाय मे रितु प्रथम व रितिका द्वितीय, कामर्स मे आंचल व सिमरन तथा कला संकाय मे मोनिका व जसवीर कौर को क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर रहने पर ईनाम मिला। इसके साथ ही दसवीं तथा जमा दो की बोर्ड की मेरिट सूची मे नाम दर्ज करवाने वाली 54 छात्राओं को भी मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।