सिरमौर न्यूज़/शिमला
हिमाचल फिल्मस सिनेमा द्धारा आयोजित की गई आन लाइन राष्ट्रीय स्तर पर गायन प्रतियोगिता में जिला शिमला जुन्गा के जतिन फाइनल राउण्ड में पहूंच चुके है। हिमाचल फिल्म सिनेमा द्धारा ”शंखनाद दंगल सुरो का” नाम से आन लाइन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें अब फाइनल राउण्ड में जतिन मनीष ठाकुर सनी सन्दीप नेन्सी ठाकुर आदि कुल पांच प्रतिभागी पहूचे है। हिमाचल फिल्म सिनेमा द्धारा आयेाजित की गयी इस प्रतियोगिता में युवाओ को गायन कला दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है। जोकि युवाओ के लिये गौरव का विषय के साथ साथ अपनी कला प्रदर्शित करने का राष्ट्रीय स्तर पर सुनहरा मौका है
यह भी बताते चले कि जतिन की उम्र अभी लगभग 18 वर्ष है और गायन का इनको बचपन से ही शौक था। इस शौक को पूरा करने में इनके माता पिता ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। वे इस कामयाबी के लिये सर्व प्रथम अपनी मां द्धारा दिये गये प्रोत्साहन को ही सर्वोपरि मान रहे है । इतना ही नही पांच लोग फाइनल में पहुच गये है जिनके बीच मुकाबला होना है और इस प्रतियोगिता में न्याय करने वाले जजो तीन गांने दिये है जिसकी तैयारी जतिन दिन रात कर रहे है और उम्मीद की जा रही है कि जतिन इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन करेगे