हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में वीरवार को चार कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है।
मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र में 50 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि कोरोना संक्रमित महिला अन्य बिमारियों से भी पीड़ित थी। इसके अलावा सुंदरनगर के जड़ोल का 52 वर्षीय व्यक्ति ने भी देर रात करीब डेढ़ बजे दम तोड़ दिया। यह व्यक्ति भी कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से पीड़ित था। इसके अलावा जिला कुल्लू में भी 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग बीपी और शुगर की बीमारी से ग्रस्त था। उक्त व्यक्ति की मौत के बाद कोरोना जांच करने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना से चौथी मौत जिला कांगड़ा में लंच क्षेत्र में हुई है। यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा में उपचार के दौरान मौत हो गई, वह कई गंभीर रोगों से ग्रस्त थे। कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। कोरोना से अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है।