विधानसभा अध्यक्ष ने किया अर्न्तराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला-2019 की पहली सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ

Himachal Pradesh Local News Nahan

सिरमौर न्यूज़ – नाहन ( 7Nov.2019)


विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला-2019 का ज्योति प्रज्जवलित कर पहली सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर डॉ0 बिंदल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह मेला मां और पुत्र के पावन मिलन के अवसर पर मनाया जाता है, इस कारण मेले का प्रदेश में विशेष महत्व है। इससे पूर्व डॉ0 बिंदल द्वारा ददाहु में भगवान परशुराम जी की पालकी को कन्धा लगाकर भव्य पालकी यात्रा को रेणुका जी मन्दिर के लिए रवाना किया। इसके बाद डॉ0 बिंदल द्वारा विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और जिला आपदा प्रंबधन प्राधिकरण सिरमौर द्वारा आयोजित नुकक्ड नाटक को सराहा तथा लोगों से आग्रह किया की वह इन प्रदर्शनियों में आवश्य जाए व प्रदेश द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाए। इस अवसर पर डॉ0 बिंदल द्वारा रेणुका विकास बोर्ड द्वारा बनाई गई स्मारिका का भी विमोचन किया। अध्यक्ष विधानसभा को उपायुक्त सिरमौर द्वारा शॉल टोपी, डागरा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मेले में पहली सांस्कृतिक संध्या में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहु की छात्राओं ने माता रेणुका वन्दना की प्रस्तुती दी। उसके पश्चात एनजेडसीसी के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए । हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज जिला चम्बा से आए सांस्कृतिक दल द्वारा चम्बयाली लोक नृत्य की प्रस्तुती दी। उसके पश्चात स्टार कलाकार कुमार साहिल ने भी मंच पर अपनी प्रस्तुति दी स्टार कलाकार इंडियन आइडल कृतिका तनवर व अरूण जैमिनी हास्य कलाकार ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुती दी। इस अवसर पर डॉ0 बिंदल के साथ विधायक विनय कुमार, विधायक शिलाई हर्षवर्धन चौहान , जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, पूर्व विधायक रेणुकाजी हिरदा राम चौहान, बलवीर चौहान, उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष रेणुका विकास बोर्ड डॉ0 आर0के0परूथी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणुका विकास बोर्ड दीप राम शर्मा भी उपस्थित थे।