पवन तोमर – राजगढ़
इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब के शोधकर्ताओं के एक समूह ने डॉ. विवेक शर्मा के नेतृत्व में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस ऑन प्लांट एंड माइक्रोबियल रिसर्च-प्रेजेंट सिनेरियो (18-19 फरवरी, 2019) में हिस्सा लेते हुए मक्की की विटामिन-ए के तकनीक एवं अश्वगंधा, कडु, जटामानसी और व्हीटग्रास के औषधीय गुणों के बारे में पोस्टर और ओरल प्रेसेंटेशन्स के माध्यम से अपने शोध कार्यों को प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम की पोस्टर प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभा शर्मा ने डॉ. एचएस धालीवाल (वाईस चांसलर) के नेतृत्व में किये गए मक्की की विटामिन-ए और ओपेक-2 की ट्रांसफर तकनीक पर किये गए शोध कार्यों को प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इसी के साथ अनीशा बानो ने डॉ. विवेक शर्मा के नेतृत्व में अश्वगंधा के औषधीय गुणों पर किये गए कार्यों को प्रस्तुत करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा नंदिता ठाकुर ने व्हीटग्रास, शगुन शर्मा ने कडु और अंजलि ठाकुर ने जटामानसी के औषधीय गुणों पर किये गए कार्यों को पोस्टर एवं ओरल प्रेसेंटेशन्स के माद्यम से प्रस्तुत किआ। डॉ. विवेक शर्मा ने सदाबहार पौधे के एंटी कैंसर गुणों को लेक्चर के माध्यम से सभा में बैठे हुए शोध्कर्ताओं एवं देश के विभिन स्थानों से आऐ हुए वैज्ञानिकों के सामने प्रस्तुत किया। इस कांफ्रेंस के दौरान 150 से भी ज्यादा शोधकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस दो दिवसीय राष्ट्रिय कांफ्रेंस में डॉ. एचएस धालीवाल के मार्गदर्शन में किये गए शोधकार्यों को सभी वैज्ञानिकों ने बहुत सराहा।