राजपुर पंचायत के ग्रामवासियों को मतदान के लिए किया जागरूक

Elections Himachal Pradesh Latest News Politics

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

उपमंडल स्तर पर गठित स्वीप टीम ने आज पांवटा साहिब की राजपुर पंचायत के ग्राम वासियों को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जोगिंदर शर्मा ने “सभे जुने वोट पाएं ” पहाड़ी कविता से किया और मतदान क्यों जरूरी है इसके बारे में मौजूद मतदातओं को जानकारी दी। स्वीप टीम के नोडल अधिकारी धनवीर चौहान ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मजबूत राष्ट्र एवं सशक्त लोकतंत्र के लिए प्रत्येक वोट जरूरी है इस लिए सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, उन्होंने कहा की चुनाव हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसे ईमानदारी से मनाया जाना चाहिए।

स्वीप टीम की सदस्य एवं खण्ड समन्वयक  रुकसाना ने मौजूद सभी मतदाताओं को 1 जून 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने सभी मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ ग्रहण करवाई साथ ही कार्यक्रम में पधारने पर सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान अश्विनी सिंगला, पंचायत सचिव मदन सिंह, तकनीकी सहायक कंठीराम चौहान, वार्ड सदस्य, बीएलओ ,स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित ग्राम वासी मौजूद रहे ।