सिरमौर न्यूज़- शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अब यातायात नियमों की अवेहलना करना महंगा पड़ेगा , यहाँ ट्रैफिक पुलिस के इलावा भी तीसरी आँख वाहनों पर रहेगी , दरसल राजधानी में भी इंटिग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू होगा, जिससे शहर का ट्रैफिक सुधरेगा। इसके लिए शिमला जिला की मुख्य दस जगहों का चयन करके कैमरे स्थापित होंगे। ट्रैफिक नियम तोड़े तो कैमरा पूरी गाड़ी स्कैन कर खुद ही चालान जनरेट करेगा। यह एक ऐसी व्यवस्था होगी जिसके जरिए पूरे शहर की ट्रेफिक व्यवस्था नियंत्रित की जा सकेगी। इसके लिए बाकायदा कंपोजिट कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जिसके लिए जगहों की तलाश की जा रही है।