सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
पांवटा-शिलाई-गुम्मा-रोहड़ू राष्ट्रीय राजमार्ग-707 को डबल लेन करने का कार्य प्रगति पर है , शुरूआती चरण में सड़क को चौड़ा करने के लिए कटिंग का कार्य किया जा रहा है ,डबल लेन का कार्य पूरा होने के बाद प्रदेश के जिला शिमला व सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्रों के लिए फायदा होगा , सिरमौर के खनन व्यवसाय और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे काम में स्थानीय बेरोजगार युवा भी रोजगार की मांग कर रहे है जिसके चलते स्थानीय युवाओं ने शिलाई के पूर्व विधायक व् वर्तमान में खाद्य आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के समक्ष अपनी मांगे रखी। जिसके बाद बलदेव तोमर ने युवाओं के साथ एसडीएम पांवटा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने कार्य कर रही कंपनी या ठेकेदार से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की सिफारिश की। बलदेव तोमर ने कहा की स्थानीय युवा जिन जिन कार्यों में दक्ष है उसके अनुसार उन्हें भी रोजगार मिलना चाहिए , कोरोना काल में युवा घर पर बैठे है यदि उन्हें घर के समीप ही योग्यता ओए दक्षता के आधार पर रोजगार मिलेगा तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है।
हालाँकि इस निर्माण कार्य की देख रेख नेशनल हाइवे अथॉरिटी कर रही है और कंपनी ने 4 ठेकेदारों को कटिंग और डम्पिंग का कार्य सौंपा है बावजूद इसके स्थानीय लोगो को इस प्रोजेक्ट में काम दिलवाने के लिए स्थानीय प्रशासन भी सम्बंधित पदाधिकारियों से वार्तालाप करेगा। एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने कहा की ज्ञापन मिला है और इस सन्दर्भ में शीघ्र ही सम्बंधित अथॉरिटी या ठेकेदार के साथ बैठक कर बेरोजगार युवाओं की मांग को आगे रखा जायेगा। यदि स्थानीय युवाओं के रोजगार के लिए इसमें प्रावधान होगा तो उन्हें रोजगार अवश्य मिलेगा।