सिरमौर न्यूज़
माजरा में अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। माजरा पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिनों का पुलिस रिमांड लिया हैं।
जानकारी अनुसार माजरा पुलिस के जवान गश्त पर थे, तभी राजकुमार हाथ में एक झोला लिए सामने से आ रहा था। जैसे ही उसने पुलिस की गाडी देखी तो घबरा कर सड़क के दूसरी और भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया व उसे पकड़ लिया। पकडने के बाद जब पुलिस ने उसके झोले की तलाशी ली, तो उसके पास से 8 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया व शराब की चार बोतले अपने कब्जे में ले ली।
उधर, माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा हैं।