सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में मनीष तोमर जन नायक की तरह उभर रहे है। समाज के सभी वर्गों को अपने साथ जोड़ने के लिए मनीष तोमर पहले से ज्यादा सक्रीय हो गए है। समाज में कर्मो के आधार पर विभाजित वर्गों में उच्च वर्ग हो या फिर निमन वर्ग , मनीष तोमर को सभी का साथ और समर्थन मिल रहा है। बीते रोज एक तरफ जहाँ मनीष तोमर गिरिपार क्षेत्र के मौजीज और प्रभावशाली परिवार के निजी धार्मिक आयोजन में राजपुर में नज़र आये तो वहीँ दूसरी तरफ वो थापला गाँव में एक एससी परिवार के धार्मिक आयोजन के बाद एससी वर्ग के लोगो के बीच जलपान करते हुए भी नज़र आये। मनीष तोमर की यही सादगी क्षेत्र की जनता को अच्छी लगती है और उनके साथ सभी वर्ग कंधे से कंधा मिलाने के लिए तैयार बैठे है। टिकट की दावेदारी कर बीजेपी में बगावत की चिंगारी फूंकने वाले मनीष तोमर हर वर्ग के लोगों के बीच जा रहे है। अपने जनसम्पर्क अभियान में मनीष तोमर सबको एक साथ लेकर चलने की बात तो कर रहे है, एक समान विकास की चर्चा करने से भी पीछे नहीं हट रहे है। जनसम्पर्क अभियान के दौरान उन्हें न केवल खुला समर्थन मिल रहा है बल्कि गिरिपार क्षेत्र की जनता उनपर अपना प्यार लुटा रही है। विधानसभा क्षेत्र में उनके चाहने वालों की कतार लम्बी होती जा रही है।
एससी परिवार के धार्मिक आयोजन में पहुंचकर एक साथ भोजन कर मनीष ने आपसी भाईचारे को मजबूती देने का कार्य किया है। पहाड़ी क्षेत्र में मनीष को उनकी उम्मीदों से बढ़कर समर्थन मिल रहा है, जो लोग पार्टी के नाम पर बटे हुए थे, मनीष तोमर के नाम पर सब एकजुट होने लगे है।