मंडी समिति के चेयरमैन पर लगे गंभीर आरोप

Health Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़- पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में मण्डी समिति का चेयरमैन पर दबंगई और फर्जी बिल मंगवाकर मण्डी समिति को चूना लगाने के संगीन आरोप लगे है। जिसके बाद से शिकायतकर्ता और चैयरमेन के बीच तनाव की स्थिति उत्पन हो गयी है। पूरे प्रकरण को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस को भी शिकायत करनी चाही लेकिन उन्हें पुलिस की तरफ से किसी भी तरह का साकारात्मक रवैया नहीं रहा। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मीडिया को आपबीती सुनाई और उचित कार्रवाई की मांग की है।

दरसल मामला कई दिन बाद मीडिया के सामने आया है जब शासन, प्रशासन व पुलिस की कार्यशैली से क्षुब्ध द​म्पत्ति मीडिया के समक्ष आकर अपना दुखडा रोया। आरोप है कि मण्डी समिति का चेयरमैन फर्जी बिल मंगवाकर मण्डी समिति को चूना लगा रहा था ,आरोप है कि चेयरमैन के पद पर आसीन व्यक्ति कैन्टीन वाले से बिल ले जाते रहे और फर्जी बिल बनाकर पास करवाकर पूरा का पूरा अमला भृष्टाचार में लिप्त था। केन्टीन मालिक ने जब आरटीआई लगाई तो पहले तो उसकी बिजली काट दी गयी जो कि जो की मंडी समिति कार्यालय से सीधा कनेक्शन केंटीन को दिया गया था और समिति को चूना लगाकर उसका पैसा भी लेते रहे। उसके बाद बिना किसी नोटिस के केंटीन से पीड़ित परिवार का सामान भी सडक पर फैक दिया। आरोप ये भी है की चेयरमैन ने पुलिस से मिलकर अवैध शराब बेचने का आरोप परिवार पर लगवा लगा दिया , प्राथमिकी में पुलिस ने दिखाया है कि युवक शराब बेच रहा था। मीडिया के सामने सीसीटीवी फुटेज रखे गए तो पता चला कि पुलिस कार्यवाही के 12 से 13 मिनट बाद युवक अपनी दुकान पर पहूंचा । चेयरमैन और जबरन सामान फेंकने वालो के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग पीड़ित परिवार ने की है। और मंडी समिति में हुए भरष्टाचार के खिलाफ मुहीम जारी रखने का भी ऐलान किया है।