गिरनोल में बहुद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

Himachal Pradesh शिलाई

सिरमौर न्यूज़ / शिलाई

उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत कांडो-भटनोल के गिरनोल में जिला पशुपालन विभाग द्वारा बहुद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पंचायत के दर्जनों पशुओ की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की गई। शिविर में नाहन से आए वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित अजमानी व पॉलिक्लिनिक पशु चिकित्सक डॉ. अंकुर गुप्ता फार्मासिस्ट भवान सिंह,सुरेंद्र सिंह व जातिराम ने दर्जनों पशुओ का चेकअप कर उनका उपचार किया गया तथा दवाइयां वितरित की गई इस मौके पर क्षेत्र के पशुपालको ने बताया कि की गायों को कई कई बार टीके लगाने के पश्चात भी गाय गाबिन नही होती है ओर तंग आकर लोग मजबूरन गायों को सड़को में छोड़ देते है। स्थानीय लोगो ने बताया की गाय को लगाए जा रहे टीके ज्यादा कामयाब नही हो रहे है। इस अवसर पर डॉ. ललित अजमानी ने पशुपालको को बताया कि कमजोर पशु जो हीट में न आ रहे हो उनके लिए न्यूट्रिसेट, पशुओ का हाजमा ठीक रखने के लिए जेसटाफोर्ट प्लस का प्रयोग करना चाहिए उन्होंने बताया कि चिमगादर, नेवला था चूहों से काट जाने पर पशु पागल हो सकता है उस दौरान कच्चे दूध का सेवन न करे। उन्होंने जानकारी की कि पागल कुतो के काटने पर यदि जल्दी से जल्दी टीका न लगा सके तो चार पांच बार साबुन से घाव को धो दे।