सिरमौर न्यूज़/ पांवटा साहिब
भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा की आमसभा बैठक ए. वी. न.रिजॉर्ट पांवटा साहिब में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सत्यम शर्मा प्रांत संयोजक महिला विंग नाहन से पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थिति रही, वही आज की महत्वपूर्ण बैठक में पांवटा साहिब शाखा के संस्थापकों में शामिल एम.पी.सूद HAS अधिकारी सेवानिवृत्ति तथा देवी दयाल गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं नीरज गोयल प्रदेश पदाधिकारी भारत विकास परिषद भी आज की आमसभा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से विगत वर्ष की कार्यकारिणी को यथावत आगामी वर्ष 2024- 25 के लिए निर्विरोध चुना गया, जिसमें अध्यक्ष का दायित्व अनिल सैनी को , सचिव का दायित्व नीरज उदवाणी एवं कोषाध्यक्ष का दायित्व नीरज गुप्ता को सर्वसम्मति से प्रदान किया गया वहीं महिला विंग की संयोजिकता का वंदना बंसल, सहसंयोजक का दायित्व भूपेश धीमान,सदस्य मीनाक्षी, एवं सैनी को यथावत कार्यभार जारी रखने का निर्णय सर्वसम्मति से बैठक में लिया गया।
इस बैठक में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात सभी पदाधिकारी को दायित्व प्रदान किया गया एवं आगामी वर्ष में नेतृत्व संभालने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।अध्यक्ष के रूप में अनिल सैनी ने अपना कार्य दायित्व ग्रहण करते हुए सभा की बैठक में उपस्थित सदस्यों को आश्वस्त किया कि भारत विकास की संपूर्ण गतिविधियों को निर्विवाद रूप से जारी रखा जाएगा, जिसमें वार्षिक कार्यक्रमों के साथ-साथ परिवार-मिलन कार्यक्रम एवं अन्य प्रकल्प कार्यक्रम बड़ी धूमधाम एवं उल्लासपूर्ण तरीके से मनाए जाएंगे। सामाजिक दायित्व से परिपूर्ण संघ की गतिविधियों वाले विस्तार से चर्चा कर अगली बैठक में पूरे वर्ष की गतिविधियों का कैलेंडर घोषित किया जाएगा। इस बैठक नरेश खापड़ा, राकेश धीमान, नवल किशोर अग्रवाल, अजय शर्मा, अरुण शर्मा, शांति स्वरूप गुप्ता, राजेश शर्मा, जितेंद्र पंवार, पीयूष बिश्नोई, संयम शर्मा, विशाल बंसल,एवं राजेंद्र प्रकाश आदि उपस्थित रहे।