सिरमौर न्यूज़ / बीबीएन
बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए बीबीएन में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है ।सरकार की ओर से निर्देश हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। नालागढ़ एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि पुलिस को चालान बडाने के लिए कहा गया है । उन्होंने कहा तहसीलदार व नायब तहसीलदार की भी ड्यूटी लगाई गई है कि वह सार्वजनिक जगह जैसे अस्पताल व सब्जी मंडी में जाकर देख रखकर और सुनिश्चित करें कि लोग मास्क पहने हुए है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए सभी लोगों को मास्क पहनना बहुत जरूरी है।
उधर नालागढ़ अस्पताल की बीएमओ डॉ मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए जरूरी मास्क पहनना बहुत जरूरी है इसलिए गेट पर ही चेक किया जा रहा है और अगर कोई मास्क लगाकर नही आता है तो उसे मास्क पहनने के लिए कहा जाता है