सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
बलजीत सिंह नागरा ने सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन पांवटा साहिब के चुनावों में एक बार फिर से जीत दर्ज की है। इस बार शांति पूर्ण तरीके से ट्रक यूनियन के चुनाव सम्पन हुए जिसमे इस बार 1217 मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया जबकि यूनियन में 1234 मतदाता शामिल है। हालाँकि इस बार सिरमौर ट्रक यूनियन में मिलीजुली सत्ता सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में देखने को मिलेगी। इस बार अध्यक्ष पद के लिए बलजीत नागरा जबकि उपाध्यक्ष पद पर बलविंदर सिंह ने कब्ज़ा जमाया। इस मुकाबले में जसमेर सिंह भूरा को मात्र 9 वोटों से हरा दिया। इसी तरह वही महासचिव पद पर कुलदीप खंडूजा ने जीत हासिल की उन्होंने विजय कुमार को हराकर अपनी जीत दर्ज की है । सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन पांवटा साहिब के कोषाध्यक्ष पद पर रेशम ने भूपेंद्र सिंह को 140 मतों से हरा दिया। अड्डा इंचार्ज के लिए महिमा सिंह ने श्रवण सिंह को हराकर जीत दर्ज की। इस बार बड़े ही शांतपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ।