राजगढ :—
तहसील राजगढ के अन्तर्गत पटवार सर्कल नहरपाव के पटवारी की बदसलूकी, बदमिजाजी की लिखित शिकायत जिला राजस्व अधिकारी तक पहुंच गई है । जिसपर संज्ञान लेते हुए डीआरओ सिरमौर नारायण चौहान ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है । दरसल भुईरा पंचायत के एक गांव में पटवारी जमीनो के आपसी पारिवारिक विवाद में दखलन्दाजी कर अपना उल्लू सीधा करना तो चाहता ही है साथ ही एक दूसरे को भडका कर पानी में जहर घोलने का प्रयास भी कर रहा है। स्थिति यहां तक पहूंच गयी है एक परिवार की पटवारी व अन्य एक सज्जन द्धारा निभाई जा रही मंथरा जैसी भूमिका से एक दूसरे के खून के प्यासे हो गये है। एक बड़े बाप का बेटा दो परिवारों को आपस मे लड़ाने की साजिश पर साजिश करता जा रहा है जिसमे पटवारी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है ।
ऐसा भी नही है कि जिला के आला अधिकारियो को इस पटवारी की करतूतो की भनक नही है , आला अधिकारी ने बताया कि उक्त पटवारी की बदसलूकी की सूचना उन्हें पहले भी मिल चुकी है ।यह भी पता चला है कि बीते रोज भी पटवारी बिना आला अफसरो के मामला संज्ञान में लाए नाप नपाई करने पहूुंच गया और मटर की फसल को नुकसान तो पहूंचाया ही साथ ही बदसलूकी भी करता रहा। अपने पद का रोभ झाड़ता रहा ।क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने भी बताया कि पटवारी अक्सर आम लोगो पर अपने पद का रोभ झाड़ता है और बदसलूकी पर उतर जाता है जिसके कई लोग परेशान हो चुके है ।संम्बन्धित विभाग के आला अधिकारियो ने शिकायत मिलने की पुष्टि भी की है और कहा कि मामला संज्ञान में आया है आवश्यक जांच की जा रही है , कोई भी कर्मचारी जनता से गलत तरीके से पेश नही आ सकता है और न ही नियम कानून को दरकिनार कर कार्रवाई कर सकता है ।