कुछ करने की चाह हो तो एक छोटा सा प्रयास भी किसी का जीवन बदल सकता है: गुरप्रीत कौर
सिरमौर न्यूज / पांवटा साहिब
आज पांवटा साहिब के एक निजी होटल में इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब 308 की 33वीं इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन बड़े हर्षोलास के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गुरप्रीत कौर सहित शहर की कई नामी विभूतियां शामिल हुई।
बताते चलें कि इस समारोह में प्रभजोत कौर को आगामी 2022-23 के लिए विधिवत क्लब की नई प्रेजिडेंट का कार्यभार सौंपा गया। सेक्रेट्री के तौर पर कविता गुलाटी ने पद ग्रहण किया। कार्यक्रम की शुरूआत इनरव्हील प्रार्थना के साथ की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुरप्रीत कौर ने सभी को बधाई दी और 32 सालों से क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य की सराहना की। उन्होंने बताया कि क्लब को बाहर से मदद नही मिलती। बल्कि क्लब के सदस्य आपस में धनराशि एकत्रित कर छोटी छोटी मदद के रूप मे खुशियाँ ढूंढती है। उन्होंने बताया कि यह सोच रखनी चाहिए कि हमारा एक छोटा सा काम भी दूसरों के जीवन मे बड़ा बदलाव ला सकता है।
इस मौके पर सुनीता शर्मा, पास्ट प्रेजिडेंट शिखा शर्मा, ईशा गुप्ता, शिवानी वर्मा, अंजु वर्मा, सुप्रिया खुराना, रूप खुराना, अरूण शर्मा, गुरप्रीत सिंह आदि सहित कई हस्तियाँ मौजूद रही।