सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर जिला भाजयुमो ने पांवटा साहिब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर जिलाध्यक्ष पवन चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में जिला सिरमौर के पांचों मंडलों के अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम ने अपना सहयोग किया। यहां 70 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में पाँवटा भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता मुख्यतिथि व जिला उपाध्यक्ष भाजपा कुलदीप राणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भाजपा नेताओं ने रक्तदान के लिए युवाओं का होंसला बढाया। जिला सिरमौर के पांचो मंडलो से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए सहयोग किया। शिविर में एकत्र ब्लड जिला ब्लड बैंक नाहन वाईएस परमार अस्पताल को भेजा गया। अस्पताल की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ निशि जायसवाल व उनकी टीम ने आकर इस रक्तादान शिविर को सम्पन्न करवाया।
इस मौके पर मंडल महामंत्री पावंटा हितेन्द्र काका, कार्यसमिती सदस्य भाजयुमों अनिल चौधरी,भाजयुमों मंडल अध्यक्ष पावंटा चरणजीत चौधरी,श्री रेणुका जी भाजयुमों अध्यक्ष मनोज ठाकुर,मंडल महामंत्री भाजयुमों शिलाई मुकेश कुमार,भाजयुमों जिला उपाध्यक्ष विनोद ठाकुर,भाजयुमों जिला सचिव गुरचरण चौधरी,जिलामहामंत्री भाजयुमों सतीश कपूर, कुलविंदर सिंह हंस कार्यालय सचिव एवं मीडिया प्रभारी, जिला कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, किसान मोर्चा जिलामहामंत्री अविनाश सैणी,रोहित चौधरी,नितिन शर्मा,अविनाश झाबा,ईशु खेडा,हिमाशुं चौधरी, नरेंद्र चौधरी, सोनू चौधरी, रणदीप खाजटा आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।