शिमला
जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की बढ़ाल पंचायत से संबंध रखने वाले पूर्व भाजयुमो सचिव हैप्पी किमटा ने विधायक रोहित ठाकुर की कार्यशैली से प्रभावित होकर परिवार सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हैप्पी किमटा ने विधायक रोहित ठाकुर से मुलाक़ात की। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने हैप्पी किमटा का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया । उन्होंने कहा कि हैप्पी किमटा के कांग्रेस में आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी और और उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान मिलेगा।